जबलपुर (एजेंसी)। जजों की कमी से जूझ रहे मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को आज से 6 नए जज मिल गए हैं। जबलपुर हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में आज नए जजों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य न्यायाधीश आरवी मलिमथ ने नए जजों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
ज्यूडिशियल अफसर और वकील रहे मौजूद
शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में ज्यूडिशियल ऑफिसर्स और वरिष्ठ वकील मौजूद रहे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 6 नए जजों की नियुक्ति की सिफारिश की थी। इनकी नियुक्ति की राष्ट्रपति की अनुशंसा और केन्द्रीय कानून मंत्रालय की अधिसूचना के बाद आज 6 नए जजों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। हाईकोर्ट को मिले 6 नए जजों में 3 वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और तीन न्यायिक अधिकारी हैं।
अब कुल जज हो जाएंगे 35
अधिवक्ता वर्ग में जबलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह बट्टी, ग्वालियर के अधिवक्ता डीडी बंसल और इंदौर के अधिवक्ता मिलिंद रमेश फड़के को हाईकोर्ट में जज बनाए गए हैं। वहीं न्यायिक अधिकारी वर्ग में उज्जैन के प्रधान जिला जज प्रकाश चंद्र गुप्ता, इंदौर के न्यायिक अधिकारी दिनेश कुमार पालीवाल और बालाघाट के जिला जज अमरनाथ केसरवानी को हाईकोर्ट जज बनाया गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या 53 है, लेकिन यहां वर्तमान में 29 जज कार्यरत हैं। 6 नए जजों की नियुक्ति के बाद एमपी हाईकोर्ट में कार्यरत जजों की संख्या बढ़कर 35 हो जाएगी। इससे मुकदमों के निराकरण में तेजी आएगी।
