नई दिल्ली (एजेंसी)। तमिलनाडु के नीलगिरी में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी व अन्य अधिकारियों समेत कुल 14 लोग सवार थे। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है कि विमान हादसे में 11 लोगों की मौत की खबर है। इस विमान में सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे।
राजनाथ सिंह पहुंचे संसद भवन, हादसे पर देंगे बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद भवन पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में वे हेलीकॉप्टर हादसे की जानकारी संसद के दोनों सदनों में देंगे।




