लखनऊ (एजेंसी)। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह सवा नौ बजे डीजीपी मुख्यालय पहुंचे। वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे नवें तल पर आयोजित सम्मेलन हाल में पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अंदाज से लोगों को हमेशा से ही चौंकाते आए हैं। डीजीपी (पुलिस महानिदेशक)-आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक) की कॉन्फ्रेंस के तीसरे दिन रविवार सुबह राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखकर टहलते नजर आए। इस दौरान दोनों नेता गंभीर चर्चा कर रहे थे।
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक कविता लिखी है।
हम निकल पड़े हैं प्रण करके,
अपना तन-मन अर्पण करके।
जिद है एक सूर्य उगाना है,
अम्बर से ऊँचा जाना है,
एक भारत नया बनाना है।।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह सवा नौ बजे डीजीपी मुख्यालय पहुंचे। वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे नवें तल पर आयोजित सम्मेलन हाल में पहुंचे। प्रधानमंत्री के पहुंचने के बाद विभिन्न मुद्दों पर एक-एक करके चर्चा-परिचर्चा का दौर शुरू हुआ।
इससे पहले, देश के विभिन्न राज्यों के डीजीपी और आईजीपी के सम्मेलन के दूसरे दिन देश की आंतरिक सुरक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर पूरे दिन मंथन चला। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे समय उपस्थित रहे। उन्होंने सभी सत्रों में हिस्सा लिया।
वर्चुअली जुड़े 350 सीनियर अफसर
खुफिया ब्यूरो द्वारा हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशकों तथा सुरक्षा एजेंसियों व अर्द्धसैनिक बलों के प्रमुखों ने स्वयं प्रतिभाग किया, जबकि शेष आमंत्रित लोगों ने देश भर के 37 विभिन्न स्थानों से वर्चुअली हिस्सा लिया। वर्चुअली शामिल होने वाले वरिष्ठ पुलिस अफसरों की संख्या 350 के करीब रही। गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तीन दिनों तक एक ही परिसर में आयोजन किए जाने से सबसे बड़ा लाभ यह हो रहा है कि सभी संवर्गों और संगठनों के अधिकारियों के बीच एकता की भावना का निर्माण हो रहा है। कॉन्फ्रेंस में विस्तृत चर्चा के बाद की जाने वाली सिफारिशों पर केंद्र सरकार गंभीरता से विचार करती है।
सिग्नेचर बिल्डिंग की प्रशंसा करते दिखे अफसर
कांफ्रेंस में शामिल होने आए दूसरे राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अफसर पुलिस मुख्यालय भवन की प्रशंसा करते दिखे। सिग्नेचर बिल्डिंग के तौर पर जानी जाने वाली इस बिल्डिंग के बारे में बताया गया कि यह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इसमें सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसमें प्रवेश करने वालों की तीन स्तरों पर जांच की जाती है।




