स्पोर्ट्स डेस्क (एजेेंसी)। आईसीसी ने मंगलवार को अगले आठ सालों (2024-2031) के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का एलान किया है। 2024 से लेकर 2031 तक हर साल आईसीसी का कोई न कोई टूर्नामेंट आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में खास बात यह है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। इसके बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत सरकार और गृह मंत्रालय मिलकर फैसला करेंगे कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि समय आने पर ही फैसला किया जाएगा।
मीडिया से बातचीत के दौरान ठाकुर ने कहा समय आने पर भारत सरकार और गृह मंत्रालय फैसला करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाता है। अब तक कई देश सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में खेलने से मना कर चुके हैं। जैसा कि आपको पता है वहां खेलते समय कई खिलाडिय़ों पर हमला हो चुका है और यह बड़ा मसला है, जिससे हमें निपटना है।
अपनी मेजबानी में ट्रॉफी बचाने की कोशिश करेगा पाकिस्तान
2017 में आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम अपने घरेलू मैदान पर ट्रॉफी बचाने की कोशिश करेगी। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें होंगी और 15 मैच खेले जाएंगे। वहीं पूरी संभावना है कि पाकिस्तान को इस वल्र्डकप का आयोजन यूएई में करना पड़े, जैसा कि भारत ने टी-20 वल्र्डकप 2021 में किया। हालांकि बीसीसीआई ने कोरोना महामारी के चलते भारत की बजाय यूएई में मैच कराए, लेकिन कई टीमें सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से मना कर सकती हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान में सीरीज खेलने से मना कर दिया था। ऐसे में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन दुबई में कराना पड़ सकता है।

पाकिस्तान के पास 26 मैचों की मेजबानी का अनुभव
1987 वल्र्डकप में पाकिस्तान ने भारत के साथ मिलकर आईसीसी वनडे वल्र्डकप की मेजबानी की थी। इस टूर्नामेंट में कुल 27 मैच खेले गए थे। इनमें से 17 मैच भारत और 10 मैच पाकिस्तान में खेले गए थे। वहीं 1996 वल्र्डकप में कुल 37 मैच हुए थे। इनमें से 17 भारत, 16 पाकिस्तान और चार मैच श्रीलंका में खेले गए थे।
2009 में श्रीलंका टीम पर हुआ था हमला
2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद छह टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है। 2015 में सबसे पहले जिम्बाब्वे ने यहां चार टी-20 मैच खेले थे। इसके बाद वल्र्ड इलेवन ने यहां तीन मैच खेले थे। 2017 में श्रीलंका, 2018 में वेस्टइंडीज, 2020 में बांग्लादेश और 2021 में दक्षिण अफ्रीका ने भी पाकिस्तान जाकर मैच खेले। हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान जाकर भी मैच खेलने से मना कर दिया था और बाद में इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया।
अब तक अफ्रीका और वेस्टइंडीज ही बड़ी टीमें रही हैं, जिन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया है। अगले कुछ महीनों में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पाकिस्तान का दौरा करेगी। वेस्टइंडीज की टीम 13 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे की सीरीज खेलने पाकिस्तान जाएगी।



