नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। बीते कुछ दिनों से 15 हजार कम मामले सामने आए हैं। सोमवार का दिन राहत देने वाला रहा। पिछले 24 घंटे में 13 हजार नए मामले सामने आए, जबकि 164 लोगों की इस बीमारी से जान गई है। रोजाना दर्ज होने वाले कोरोना मामलों की यह संख्या पिछले 231 दिनों में सबसे कम है।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में करीब सात महीने बाद 13,058 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी 200 से नीचे है। वहीं, 19 हजार 470 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राहत की बात है कि त्योहार के सीजन में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार कमी हो रही है।
कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 1 लाख 83 हजार 118 एक्टिव केस आए हैं, जो 227 दिन में सबसे कम है। जबकि 3 करोड़ 34 लाख 58 हजार 961 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 3 करोड़ 40 लाख 94 हजार 373 कुल मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 52 हजार 454 लोगों की मौत हो चुकी है।





