मुंबई (एजेंसी)। मुंबई पुलिस ने बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के 45 वर्षीय पति राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने अश्लील फिल्मों के निर्माण और ऐप के जरिए प्रदर्शन के मामले में राज के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने इन आरोपों में राज कुंद्रा को जुलाई में गिरफ्तार किया था।
मुंबई की क्राइम ब्रांच टीम ने मजिस्ट्रेट अदालत के सामने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रायन थोर्प के खिलाफ जो चार्जशीट दाखिल की है, वो 1500 पन्नों की है। राज कुंद्रा और थोर्प अभी न्यायिक हिरासत में बंद हैं। दोनों को क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। बता दें कि क्राइम ब्रांच ने इस केस में अप्रैल महीने में 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। वहीं पॉर्नोग्राफी मामले में अब तक कई एक्ट्रेस से पूछताछ की जा चुकी हैं। वहीं कई एक्ट्रेस कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाती नजर आ चुकी हैं।
चार्जशीट में दूसरे आरोपियों के नाम
मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने अपने चार्जशीट में दो और वांटेड अपराधियों के नाम शामिल किए हैं। इसमें पहला नाम यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव का है, जो रिपोट्र्स के मुताबिक सिंगापुर में रह रहा है। और दूसरा नाम राज कुंद्रा के बहनोई का प्रदीप बख्शी का है। प्रदीप अभी लंदन में हैं। पुलिस की चार्जशीट के आधार पर यश ठाकुर का नाम एक अन्य आरोपी तनवीर हाशमी से हुई पूछताछ के दौरान सामने आया है। यश पर अश्लील सामग्री उपलब्ध कराने का आरोप है। पुलिस को ठाकुर और हाशमी के बीच बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी भी मिली है।





