भिलाई। ट्विनसिटी में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार हरियाली तीज की धूम दिखेगी। पूर्व पार्षद लक्ष्मीपति राजू की पहल पर सड़क 17 सेक्टर-7 स्थित उद्यान में अनेकता में एकता के पर्व हरियाली तीज का रंगारंग आयोजन हो रहा है। 18 सितंबंर को आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए कई प्रकार के सरप्राइज पैकेज हैं। इनमें से एक लाइफ फिटनेस की फ्री मेंबरशिप भी शामिल है।
आयोजन के संबंध में लक्ष्मीपति राजू ने बताया कि हरियाली तीज छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व है। इस पर्व से महिलाओं का विशेष जुड़ाव होता है। सेक्टर-7 में इस पर्व को वृहद स्तर पर मनाने की तैयारी है। 18 सितंबर को सड़क-17 स्थित उद्यान में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। लक्ष्मीपति राजू ने बताया कि हरियाली तीज महोत्सव में महिलाओं को कई प्रकार के सरप्राइज पैकेज दिए जाएंगे। महोत्सव में शामिल होने वाली महिलाओं को लाइफ फिटनेस जिम में एक माह का फ्री मेंबरशिप दिया जाएगा।
लक्ष्मीपति राजू ने बताया कि हरियाली तीज महोत्सव में नृत्य प्रतियोगिता, व्यंजन प्रतियोगिता व तीज से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में सम्मिलित होने वाली सभी महिलाओं को उपहार दिया जाएगा। यही नहीं कार्यक्रम में सोलह श्रृंगार करके आने वाली महिलाओं को विशेष उपहार दिया जाएगा। महोत्सव से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सेक्टर-7 स्थित पार्षद कार्यालय अथवा मोबाइल नंबर 7225985459 पर संपर्क किया जा सकता है।
