नई दिल्ली (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ में मौजूदा राजनीतिक हालात के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को राहुल गांधी के साथ मुलाकात की। मुलाकात के बाद टीएस सिंहदेव ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बदलने के मुद्दे पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है। राहुल केवल राज्य से संबंधित विकास के मुद्दे पर चर्चा की। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया ने भी कहा कि छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन पर भी फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने इस वर्ष अपना ढाई वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है। अब अटकलें लगाई जा रहीं थी कि मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बघेल के साथ होने वाली बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पद के बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा हो सकती है। लेकिन बैठक में शामिल नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इससे साफ इंकार कर दिया।
राज्य में दिसंबर 2018 में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद बघेल तथा राज्य के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार थे। राज्य में नई सरकार के गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई वर्ष के फॉर्मूले की चर्चा शुरू हो गई थी। जब 17 दिसंबर वर्ष 2018 को बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब सिंह देव और साहू ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी। राज्य में तब से चर्चा है कि बघेल और सिंह देव के मध्य ढाई-ढाई वर्ष मुख्यमंत्री पद के लिए सहमति बनी है।
