भिलाई। स्थानीय निकायों के चुनाव इस साल दिसम्बर में होने की संभावना बन रही है। यदि कोरोना नियंत्रित रहा तो चुनाव टलने के आसार नहीं है। किन्तु यदि कोरोना के केस बढ़े तो चुनाव को आगे बढ़ा दिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक, यदि चुनाव कराने का ठोस निर्णय होता है तो एक महीने पहले यानी अक्टूबर के अंत या नवम्बर के प्रारम्भ में अधिसूचना जारी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि करीब एक दर्जन स्थानीय निकायों के चुनाव पिछले साल 2020 में होने थे, किन्तु कोरोना संक्रमण बढऩे की वजह से चुनाव को टाल दिया गया था। अब निर्वाचन आयोग कोरोना की धीमी रफ्तार को देखते हुए वर्षांत तक चुनाव करा लेना चाह रहा है। जिले में भिलाई, रिसाली और चरोदा नगर निगमों के साथ ही जामुल नगर पालिका में चुनाव होने हैं। इनमें से चरोदा नगर निगम में मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। बताया जाता है कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितम्बर को होगा।
जानकारियों के मुताबिक, निर्वाचन आयोग लगातार कोरोना संक्रमण पर अपनी नजर बनाए हुए है। चूंकि अब कोरोना के प्रकरण कम हो रहे हैं, इसलिए आयोग ने नगर निगम मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव के एक महीने पहले आयोग को अधिसूचना जारी करनी होगी। इस हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि आयोग अक्टूबर-नवम्बर में चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। हालांकि अफसरों का कहना है कि इस बीच यदि कोरोना संक्रमण बढ़ता हैं, तो चुनाव आगे के लिए भी टले जा सकते हैं। बताया जाता है कि जिन निकायों में प्रथम सम्मेलन की तिथि पूरी हो गई है, उन सभी निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गई। ज्यादातर स्थानों पर निगम आयुक्तों को प्रशासक बनाया गया है।





