भिलाई। बीएम शाह हॉॅस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर में शुक्रवार को नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 120 लोगों ने अपनी जांच कराई। नि:शुल्क शिविर में पहुंचे लोगों का हॉस्पिटल में बीपी व ब्लड शुगर की जांच के साथ ही इसीजी व 2डी ईको भी नि:शुल्क किया गया। यहीं नहीं जिन लोगों की जांच में टीएमटी की आवश्यकता दिखी उनका टीएमटी भी नि:शुल्क किया गया। हृदय रोग जांच शिविर के आयोजन में एसएमसी बीएम शाह कार्डियक सेंटर के डायरेक्टर डॉ. सतीश सूर्यवंशी व बीएम शाह हॉॅस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर रूपेश अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बीएम शाह हॉॅस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर में हुए इस नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर में छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश सूर्यवंशी ने अपनी सेवाएं दी। बीएम शाह हॉस्पिटल के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ अरुण मिश्रा ने बताया कि सुबह 11 बजे से ही जांच शिविर में लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। शिविर में सर्वप्रथम लोगों का पंजीयन हुआ। इसके बाद लोगों का बारी बारी से बीपी व ब्लड शुगर की जांच की गई। इसके बाद डॉ सूर्यवंशी से परामर्श के बाद आवश्यकतानुसार लोगों का इसीजी व 2 डी ईको कराया गया।
डॉ अरुण मिश्रा ने बताया कि जिन मरीजों में कॉम्लीकेशन्स दिखे उनका टीएमटी भी किया गया। डॉ सूर्यवंशी ने इस दौरान हृदय से जुड़ी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक किया और उचित परामर्श दिया। जिन्हें दवाओं की जरूरत थी उन्हें दवाइंयों को लेकर भी उचित परामर्श दिया गया। शिविर के संचालन में शाजू थॉमस, प्रशासक एसएमसी सागर, बिलिंग प्रमुख राजू मसीह, परिचर्या कर्मचारी पुरुषोत्तम वर्मा, सुश्री सावित्री साहू, सुश्री वंदना निसाडी सुश्री भारती रॉबिन, नंदनी, नर्सिंग स्टाफ आईसीयू इंचार्ज दीपक देशमुख, रश्मि देशमुख, हिलेश्वरी व सहायक स्टाफ सीमा, विनीता, उपासना, राजेश उन्नी, काजल, ज्योति, सूर्यकांत पटेल, राकेश गजभिए, प्रवीण, समीर, मनीष, हॉस्पिटल के एडमिन एसवी राहुल व नर्सिंग अधिक्षक गंगा सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।





