भिलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में 40098 सेंपल की जांच की गई इसमें पॉजिटिविटी दर 0.19 प्रतिशत रही। प्रदेश में संक्रमण की दर लगातार घट रही है जो राहत का संकेत है। खास बात यह रही कि बीते 24 घंटों के दौरान एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई। वही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी ज्यादा रही। प्रदेश के 7 जिले ऐसे रहे जहां पर एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला। यही नहीं केवल 1 जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या दहाई के आंकड़े के पार हुई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश भर में कुल 77 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। इस दौरान कुल 163 मरीजों ने कोरोना की जंग जीती। इनमें अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 63 व होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 100 रही। नए संक्रमित मरीजों की पहचान के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1003614 तक पहुंच गई है वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 988646 तक पहुंच गई है। वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 1423 है।




