नईदिल्ली (एजेंसी)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2021 सत्र 3 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 17 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। जिसमें से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अधिकतम, चार अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है।
दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश दो सौ पर्सेंटाइल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं बिहार, कर्नाटक, राजस्थान के एक-एक अभ्यर्थी ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने एनटीए जेईई मेन 2021 के स्कोर आधिकारिक वेबसाइट – द्भद्गद्गद्वड्डद्बठ्ठ.ठ्ठह्लड्ड.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ के माध्यम से देख सकते हैं।
7.09 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
बहरीन, कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत जैसे 12 शहरों सहित भारत के 334 शहरों में 915 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा के लिए कुल 7.09 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित जिलों कोल्हापुर, पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़, सांगली और सतारा में 1,899 अभ्यर्थियों की परीक्षा 3 और 4 अगस्त, 2021 को आयोजित की गई थी, जो 25 और 27 जुलाई को उपस्थित नहीं हो सके।

यह है 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले अभ्यर्थी
- आंध्र प्रदेश से कर्णम लोकेश
- आंध्र प्रदेश से दुग्गनेनी वेंकट पनीश
- आंध्र प्रदेश से पसला वीरा शिवा
- आंध्र प्रदेश से कंचनपल्ली राहुल नायडू
- तेलंगाना से पोलु लक्ष्मी साई लोकेश रेड्डी
- तेलंगाना से मदुर आदर्श रेड्डी
- तेलंगाना से जोस्युला वेंकट आदित्य
- तेलंगाना से वेलावली वेंकट
- उत्तर प्रदेश से पाल अग्रवाल
- उत्तर प्रदेश से अमैया सिंघल
- दिल्ली से रुचिर बंसल
- दिल्ली से प्रवर कटारिया
- हरियाणा से हर्ष
- हरियाणा से अनमोल
- बिहार से वैभव विशाल
- राजस्थान से अंशुल वर्मा
- कर्नाटक के गौरव दास




