टोक्यो (एजेंसी)। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान रवि कूमार ने इतिहास रच दिया है। वह पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग में फाइनल में पहुंच गए। सेमीफाइनल मे रवि ने कजाकिस्तान के पहलवान सनायव नूरिस्लाम को हराया। रवि कुमार शुरुआती मुकाबले में 5-9 पिछड़ गए थे लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए कजाकिस्तान के पहलवान को पटखनी दी। इस जीत के साथ उन्होंने रजत पदक पक्का कर लिया है। रवि कुमार भारत के पांचवें पहलवान हैं जिन्होंने ओलंपिक में रजत पदक जीता है। उनसे पहले केडी जाधव, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त और साक्षी मलिक ओलंपिक में रेसलिंग में भारत के लिए पदक जीत चुके हैं।