दुर्ग। 1 जुलाई डॉक्टर्स डे के अवसर पर एस आर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग में डॉक्टरों व स्टाफ नर्सेस व सफाई कर्मचारियों के साथ सभी स्टाफ का सम्मान किया गया। एस आर हॉस्पिटल परिसर में आयोजित इस भव्य सम्मान समारोह में कोरोना काल में कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने वाले डॉक्टरों व नर्सेस व सफाई कर्मचारियों की सेवाओं को याद करते हुए इनका सम्मान प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, बैच लगाकर व पुष्प गुच्छ भेंटकर किया गया। एस आर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चेयरमैन संजय तिवारी के द्वारा प्रत्येक कोरोना वारियर्स को स्वयं के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ सतीश मेश्राम व कोविड ट्रीटमेंट प्रभारी डॉक्टर सुगम सांवत डॉ ए. पी. सावंत डॉ के. डी. तिवारी डां अखिलेश यादव उपस्थित हुए। इस मौके पर उन्होंने एस आर हॉस्पिटल को बेहतर कोविड प्रबंधन व विश्वनीय चिकित्सा प्रदान करने के लिए सराहा।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि की विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही की गई। समारोह की शुरुआत में डॉक्टर सुगम सावंत ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के दौरान जब पहला क्वारेंटाइन सेंटर बनाने की जरूरत महसूस हुई तब तत्कालीक जिलाधीश अंकित आनंद ने एसआर हॉस्पिटल में मौजूद चिकित्सकीय सुविधाओं को देखते हुए इसका चयन किया। प्रथम क्वारेंटाइन सेंटर के रूप में यहां भर्ती सभी मरीज स्वस्थ्य होकर गए। दूसरी लहर में शासन द्वारा एस आर हॉस्पिटल को कोविड संक्रमित मरीजो के इलाज के लिए मान्यता दी गई। हॉस्पिटल की टीम ने इस बार भी बेहतर कार्य किया। यहां के डॉक्टरों व नर्सेस व स्टाफ की मेहनत से ही आज इस हॉस्पिटल का पूरे प्रदेश में नाम है। कोविड काल में आईसीयू प्रभारी डॉ अर्चना मेथाईस व डॉ सुशांत कांडे ने कई भर्ती मरीजों की जान बचाई।
बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराना ही हमारा लक्ष्य: चेयरमेन
एसआर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चेयरमैन संजय तिवारी ने सम्मान समारोह में कहा कि एस आर हॉस्पिटल का एकमात्र लक्ष्य मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराना है। संजय तिवारी ने बताया कि दुर्ग जिले में जब डेंगू का प्रकोप हुआ तब भी हॉस्पिटल ने मरीजो को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराई। वहीं अब जब पूरे देश में कोरोना का प्रकोप है तो इस संकट में भी एस आर हॉस्पिटल बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करा रहा है। संजय तिवारी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद यदि तीसरी लहर यानि डेल्टा प्लस वायरस आता है तो हॉस्पिटल् बेहतर चिकित्सा देने के पूरी तैयारी कर चूका है। अस्पताल की आईसीयू, एनआईसीयू व पीआई सी यू को पूरी तरह से तैयार रखा गया है।सभी स्टाफ को निरन्तर ट्रेनीग प्रदान की जा रही है। तीसरी लहर से निपटने के लिए डोंक्टरो व नर्सेस व सफाई कर्मचारीओ की बेहतरीन टीम तैयार की गई है।

एस आर अस्पताल में स्वस्थ्य हुए कोरोना संक्रमित मरीजों ने भी की सराहना।
सम्मान समारोह में एस आर हॉस्पिटल में इलाज कराने के बाद स्वस्थ्य हो चुके मरीजों ने भी अपनी सहभागिता दी।छात्र पालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नजरूल खान ने भर्ती के दौरान मिले अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा एस आर हॉस्पिटल दुर्ग जिले का सर्वश्रेष्ट अस्पताल है। उन्होंने यहां सेवा देने वाले डॉक्टर व सटाफ नर्स की भूरी-भूरी प्रशंसा की।सफाई कर्मचारीओ के सेवा भाव की प्रशंसा की।
कोरोना संक्रमण काल में अस्पताल में इलाज कराने वाले राजीव देशमुख ने बताया कि वे जब यहां भर्ती हुए थे तो उनका एचआर सिटी 25/23 था। वहीं उनके भाई का एचआर सिटी 25/25 था। 100 फीसदी संक्रमण होने के बाद भी यहां की बेहतर चिकित्सा व सेवाभाव के कारण दोनों भाई स्वस्थ्य होकर सकुशल घर पहुंचे। इसके लिए राजीव देशमुख ने अस्पताल प्रबंधन का आभार माना।
इसी प्रकार दुर्गा प्रसाद साहू ने बताया कि वे जब यहां भर्ती हुए तब उनकी उम्र 80 साल व दो माह थी।वे कोरोना संक्रमित थे उन्हें लगता था कि वे कभी घर वापस नहीं जा पाएंगे, एस आर हॉस्पिटल में मिली बेहतर चिकित्सा के कारण न सिर्फ स्वस्थ्य हुए बल्कि सकुशल घर भी पहुंचे।
अतिथि डॉक्टरों सहित इनका भी हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान अतिथि डॉक्टर सतीश मेश्राम, डॉक्टर लाल मोहम्मद, डॉ के डी तिवारी, डॉक्टर शुभम सावंत, डॉक्टर ए. पी. सावंत, डॉक्टर अखिलेश यादव, डॉक्टर मनीष खरे, डॉक्टर बलराम साहू, डॉक्टर दिनेश जैन, डॉ दीपक सिन्हा, डॉ विवेक शर्मा, डॉक्टर सुशांत कांडे, डॉक्टर अनुपम लाल, डॉक्टर धर्मवीर चंद्राकर, डॉक्टर यतींद्र देवांगन, डॉक्टर बसंत चौरसिया,डॉ रतन तिवारी डॉक्टर सिद्धार्थ बेनर्जी डॉक्टर विश्वामित्र दयाल, डां घरमवीर चन्द्राकर डॉक्टर पार्थ शंकर डॉ अरुण मिश्रा डॉ राव का सम्मान पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं बैच लगाकर किया गया। साथ ही कोरोना वारियर्स डॉ अश्वनी शुक्ला, डॉ संदीप ओझा, डॉ मधुकर, डॉ पार्थो शंकर चक्रवर्ती, डॉ प्रेम चंद्राकर का सम्मान हुआ।
सफाई कर्मियों के सम्मान में दो मिनट बजाई ताली
सम्मान समारोह के दौरान अस्पताल के सफाई कर्मियों की सेवाओं को भी सराहा गया। समारोह में सफाई कर्मियों के सम्मान में भी दो मिनट तक ताली बजाई गई। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स में चेतना शुक्ला, प्रियेश मिश्रा, आशा खुटे, हरि कुमारी साहू, सुचित्रा पैकरा, सरिता कवाडकर आकांक्षा, संतोषी ठाकुर, पार्वती सिंह, नूतन वर्मा, श्रद्धा, निशी मांडले, तारा पटेल,रुपा चेलक धर्मेंद्र देवांगन,लक्ष्मीयादव पंच बाई, बिंदु बाई, गनेशिया, लक्ष्मी किशोर नागरे, रामराज, अजय अग्रवाल, प्रीति मिश्रा, विकास दास, प्रदुम महाराणा, अफसार निशा जगजीत नारायण पाण्डेय,जाकीर गजानंद, भूमिका साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, यावंती, प्रमेश पारख, सत्य प्रकाश, धनेश दास, अंकुर पाण्डेय, प्रमोद दास मानिकपुरी, अनमोल मानिकपुरी, राहुल मानिकपुरी, शिवचरण, बिल्लू शकील खान, मोहित साहू, नंदू साहू, अरुण साहू आदि का सम्मान किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों सहित धमधा, दुर्ग तथा भिलाई क्षेत्र की अनेक मितानिनों व ग्रामीण् क्षेत्र के डॉक्टरो का भी सम्मान किया गया।