भिलाई। शुद्ध पेयजल को लेकर युवा कांग्रेस की मुहीम जारी है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो शाहिद के नेतृत्व में पिछले एक माह से टाउनशिप के लोगों को साफ पानी पहुंचाया जा रहा है। बीएसपी प्रबंधन लगातार दावा कर रहा है कि पानी साफ आ रहा है लेकित हकीकत कुछ और है। मो शाहिद ने बताया कि युवा कांग्रेस जार बाटने के साथ स्वच्छ का पानी का प्लांट खोलने के तैयारी कर रही है जहां नि:शुल्क आरओ का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इसे लेकर सोमवार को बीएसपी प्रबंधनसे किराए पर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी।
युवा कांग्रेस राष्ट्रिय सचिव मोहम्मद शाहिद ने बताया कि टाउनशिप में पानी का रंग पहले से साफ़ जरूर हुआ परंतु पानी अभी भी पीने योग्य नही है। अधिकारियों के घरों में आरओ मशीन लगा है इसीलिए आम लोगो का दर्द उन्हें नहीं दिख रहा है। पूरे टाउनशिप में बीएसपी पानी साफ हो गया है ऐसा भ्रम फैलाया गया है। युवा कांग्रेस ने जब भिलाई के आम लोगो से बात कि तो उन्होंने बताया कि पानी में बदबू, झाग व मटमैला पन अभी भी है।
शाहिद ने बताया कि एक तरफ कोरोना का तीसरी लहर का खतरा है और दूसरी ओर पानी को लेकर बीएसपी प्रबंधन लापरवाही बरत रहा है। टाउनशिप में गंदे पानी के साथ ही डेंगू का खतरा भी है। बीएसपी प्रबंधन इससे लडऩे के बजाय सिर्फ खाना पूर्ति कर रहा है। मो शाहिद ने कहा कि बीएसपी प्रबंधन का यही रवैय्या रहा तो आने वाले समय में युवा कांग्रेस जनहित में प्रबन्धन के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।
टाउनशिप में साफ पानी पहुंचाने युवा कांग्रेस प्लांट शुरू करने बीएसपी से मांगेगी जमीन…. एक माह से लोगों को पहुंचा रहे स्वच्छ पेयजल




