भिलाई। टाउनशिप में गंदे पानी की समस्या विकराल होती जा रही है। बीएसपी प्रबंधन के दावों के बाद भी लोगों को साफ पानी नहीं मिल पवा रहा है। इसे लेकर युवा कांग्रेस जिला महासचिव अर्जुन शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चि_ी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन में भिलाई स्टील प्लांट के द्वारा गन्दे पानी की सप्लाई को सुधारने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सेल व भिलाई स्टील प्लांट को कड़े निर्देश देने की बात कही गई है। युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अर्जुन शर्मा ने कहा है कि जल्द ये समस्या का निराकरण नही हुआ तो युवा कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर युवा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश पिल्लै, जिला महासचिव राजा गिल, विधानसभा महासचिव अखिलेश जोशी, नवीन अग्रवाल, शुभम शर्मा, शुभम सिंह, आदिल राज, गुरु, चंदू, असगर, जगजीत, संजय आदि उपस्थित थे।
बीएसपी टाउनशिप में गंदे पानी की सप्लाई: युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी को भेजा पत्र
