दुर्ग। शहर के पटेल चौक से ग्रीन चौक, मिनीमाता से जेल तिराहा व मालवीय नगर से गौरव पथ, गुरुद्वारा रोड एवं गांधी चौक से ठगड़ाबांध के सभी सड़के लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत निगम क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़को पर लगातार यातायात के बढ़ते दबाव से होने वाली दुर्घटना व जनहानि से बचाव हेतु रोड डामरीकरण, चौड़ीकरण व इन्हे फोरलेन के निर्माण का नया प्लान तैयार करवाकर राजधानी में प्रदेश मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लोक निर्माण विभाग में सीजीआरडीसी से स्वीकृति के साथ ही 12 सड़को के अंतर्गत पोल्ट्री फार्म पहुंच मार्ग लं. 1.50 कि.मी., पुराना पुलिस लाईन पहुंच मार्ग लं. 0.570 कि.मी., न्यू सिविल लाईन पहुंच मार्ग 1.815 कि.मी., पुराना सिविल लाइन पहुंच मार्ग लं. 0.550 कि.मी., शासकीय भवन पहुंच मार्ग लं. 2.675 कि.मी., कसारीडीह सिविल लाईन पहुंच मार्ग लं. 1.630 कि.मी., पॉलीटेक्निक पहुंच मार्ग लं. 1.570 कि.मी., साइंस कॉलेज पहुंच मार्ग लं. 0.385 कि.मी., सर्किट हाउस पहुंच मार्ग लं. 1.230 कि.मी., न्यू पुलिस लाईन पहुंच मार्ग लं. 1.915 कि.मी., मानस भवन पहुंच मार्ग लं. 0.410 कि.मी., पांच बंगला पहुंच मार्ग लं. 3.50 कि.मी. का उन्नयन की मांग करते हुए वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने स्मार्ट सिटी के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु 50 करोड़ की मांग महानगर की तर्ज पर दुर्ग शहर में विकास कार्य करवाने के लिए सहमति मांगी। भविष्य में जनसुरक्षा के लिए किसी भी तरह का हादसा होने की आशंका को देखते हुए मुख्यालय में आवश्यक विकास कार्यो को किए जाने से मुख्यालय पहुंचने में ना सिर्फ आवागमन में सुविधा होगी अपितु समय की भी बचत होगी।
स्मार्ट सिटी के लक्ष्य को प्राप्त करने 50 करोड़ की मांग, महानगर की तर्ज पर होगा शहर में विकास कार्य-विधायक अरूण वोरा




