रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 1 हजार 356 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस बीच 2 हजार 908 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 79 हजार 576 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 41 हजार 489 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 24859 हो गई है। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 30 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13192 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
जिलेवार मिले मरीजों में बलौदाबाजार से 105, बीजापुर से 99, जांजगीर से 98, जशपुर से 94, रायगढ़ से 89, बस्तर से 87, रायपुर से 68, सरगुजा से 68, कोरिया से 66, सुकमा से 65, सूरजपुर से 61, धमतरी से 52, महासमुंद से 50, कोरबा से 45, बलरामपुर से 45, नारायणपुर से 33, दंतेवाड़ा से 29, बालोद से 27, कांकेर से 26, राजनांदगांव से 24, बिलासपुर से 23, कोंडागांव से 22, दुर्ग से 20, कवर्धा से 14, गरियाबंद से 14, मुंगेली से 14, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 12 तथा बेमेतरा से 6 केस शामिल हैं।
कोरोना से राहत का सिलसिला जारी: छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में मिले 1 हजार 356 नए केस…. सक्रिय मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 25 हजार से नीचे
