दुर्ग। निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने वर्षा ऋतु के दौरान संभावित अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने नगर पालिक निगम दुर्ग में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है । इस दौरान निकाय क्षेत्र में सुरक्षा एवं राहत प्रदान करने एवं कार्यो की मॉनिटरिंग और व्यवस्था के सम्पादन हेतु एमपी गोस्वामी कार्यपालन अभियंता मो नं. 9165353005 को वार्ड 23 से 55 तक एवं आरके पाण्डेय प्र कार्यपालन अभियंता मो नं0 9644303682 को वार्ड क्रं 01 से 22 एवं 56 से 60 तक का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आयुक्त मंडावी के निर्देशानुसार बारिश के दौरान संभावित अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने निगम के बाढ़ नियंत्रण कक्ष में दो पाली में अधिकारी कर्मचारी तैनात रहेगें । बाढ़ नियंत्रण कक्ष के कन्ट्रोल रुम में प्रभारी अधिकारी, समयपाल, मेट, विद्युत मिस़्त्री के अलावा सर्च लाईट, बांस-बल्ली, एवं अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था के साथ नाव, ट्यूब, रस्सा एवं गोताखोरों की व्यवस्था रखी जाएगी । इसके अलावा बाढ़ की स्थिति में प्रभावितों को ठहराने वैकल्पिक व्यवस्था, भोजन, आदि के लिए जितेन्द्र समैया सहा0 अभियंता एवं 24 घंटे विद्युत विभाग के कर्मचारियों के लिए भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए जगदीश केशरवानी सहा अभियंता तथा एआर राहंगडाले प्रसहा अभियंता को जिम्मेदारी दी गई है।
दुर्ग निगम में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना… अतिवृष्टि तथा बाढ़ की संभावना को देखते हुये अधिकारियों कर्मचारियों की लगायी ड्यूटी




