बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला अक्सर लोगों को सुरक्षा, सफाई और अन्य जरूरी चीजों के लिए जागरुक भी करती रहती हैं। अभी हाल ही में उन्होंने भारत में 5जी तकनीक को लेकर अदालत का रुख लिया है। जूही चावला की ओर से दाखिल याचिका में मांग की गई है कि 5G टेक्नोलॉजी को लागू किये जाने से पहले इससे जुड़े तमाम तरह के अध्ययनों पर बारीकी से गौर किया जाए और फिर उसके बाद ही इस टेक्नोलॉजी को भारत में लागू करने के बारे में विचार किया जाए। इस खबर के सामने आने के बाद से जूही के सोशल मीडिया में काफी चर्चे हैं। वहीं, जूही चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें वह कहती हैं, ‘कुछ लोगों ने कहा आप अभी जाग गई हैं उनसे कहना चाहती हूं कि मैं आज नहीं जागी हूं बल्कि पिछले 10 सालों से सेलफोन टावर, रेडिएशन इन सब के बारे में बातें कर रही हूं। इनके बारे में जितना हो सके जानकारी फैलाई। हमारे फोन मैजिक से नहीं चलते ये रेडियो वेव से चलते हैं और ये वेव्स बढ़ती ही जा रही हैं।’
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘1G से 2G, 2G से 3G, 3G से 4G और अब 4G से 5G…हमारे एनवायरमेंट के लिए काफी ज्यादा रेडिएशन पैदा करेगा। कोई चीज मॉडरेशन में हो तब तक ठीक है लेकिन जब ये जरुरत से ज्यादा हो जाए तो इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ता है। 20-25 साल से ये जो रेडिएशन हमारे ऊपर फैलती जा रही है इसपर किसी ने स्टडी की भी है या नहीं? आपके पास भी टेक्नोलॉजी है जरा इसके बारे में रिसर्च करिए और देखते हैं आपको क्या मिलता है इसके बारे में…’
बता दें कि जूही चावला ने अपनी याचिका में भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय से आम लोगों, तमाम जीव-जंतुओं, वनपसस्तियों और पर्यावरण पर 5G टेक्नोलॉजी के लागू किये जाने से पड़ने वाले असर से जुड़े अध्ययन को बारीकी से कराने और ऐसे रिपोर्ट्स के आधार पर भी इसे भारत में लागू करने और नहीं करने को लेकर कोई फैसला करने की अपील की है।
इस मामले में एक्ट्रेस ने कहा, ‘हम एडवांस टेक्नोलॉजी के खिलाफ नहीं हैं। हम लेटेस्ट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना काफी एंजॉय करते हैं जो हमे बेहतर टेक्नोलॉजी देते हैं। वायरलेस के फील्ड में भी। हालांकि, हम इस परेशानी में भी हैं कि वायरफ्री गैजेट्स और नेटवर्क सेल टावर्स से संबंधित हमारी खुद की रीसर्च और अध्ययन से ये पुख्ता तौर पर पता चलता है कि इस तरह की रेडिएशन लोगों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा के लिए बेहद हानिकारक है।’

बता दें जूही चावला ने 1986 में ‘सल्तनत’ के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उसके बाद फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ ने उन्हें मशहूर कर दिया। साल 1984 में जूही चावला ने मिस इंडिया का खिताब भी जीता। साल 1997 में जय मेहता से शादी के बाद जूही ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया और अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त हो गईं। जूही के दो बच्चे हैं जिनका नाम जान्हवी और अर्जुन है। इसके अलावा जूही आखिरी बार साल 2017 में वेब सीरीज द टेस्ट केस में नजर आई थीं।




