भिलाई। कोरोना के संक्रमण ने जिलेवासियों को एक साल से हलाकान कर रखा है। पिछल साल से वायरस ने कहर बरपाना शुरू किया जिससे पार पा ही रहे थे कि दूसरी लहर ने लोगों की कमर तोड़ दी। कोरोना संक्रमण के कारण जिले में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है। संक्रमण से बचने लोग घरों तक सिमटे हुए है, सारे काम बंद पड़े है। ऐसे हालात मे उन वर्गो की सबसे बुरी स्थिति है जो कि रोज कमाते और खाते है। इस संकट की घड़ी में मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट देवदूत बनकर इनकी सेवा कर रहा है। मां शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अब तक सैकड़ो गरीब और असहाय लोगों तक मदद् पहुंचाई गई है।
ट्रसट की ओर से जरूरतमंदो तक सूखा राशन के पैकेट पहुंचाने का टारगेट रखा गया था पर जैसे जैसे लॉकडाउन की अवधि बढ़ती गई, जरूरतमंद लगातार सामने आने लगे। ऐसे मे संस्था की ओर से 20 दिनो के भीतर ही सूखा राशन की किट ऑक्सीमीटर, खाना जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया गया। दिव्यांग, बुजुर्ग व बेसहारा, रोज कमाने खाने वाले ऐसे गरीबों तक सूखा राशन सामग्री पहुंचाई जा रही है। ट्रस्ट की डॉ. ममता शुक्ला (प्रिंसिपल मइलस्टोन एकाडमी), श्रीमति मृदु लखोटिया (प्रिंसिपल केपीएस कुटेलाभाठा), डॉ. श्री लेखा वेरूलकर (डायरेक्टर एमजे कॉलेज भिलाई), एडव्होकेट गौरी गुहा लगातार जरूरतमंदो की सहायता कर रही हैं। यह सभी ग्रामीण क्षेत्रों तक मदद् पहुंचाने का कार्य सराहनीय तरीके से करती रहे हैं।
शहर से लेकर गांव तक मदद
मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा षहर के जरूरतमंदो के अलावा गांव मे रहने वाले गरीब तबके के लोगों तक भी राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। राशन किट में दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री दी जा रही है। जिसमें आटा, तेल, दाल, नमक, हल्दी, मिर्ची, धनिया, गरम मसाला, शक्कर, चायपत्ती सहित अन्य सामान शामिल है।
संकट की घंड़ी में मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट जरूरतमंदो की कर रहा मदद… सैकड़ों लोगों को बांटा सूखा राशन किट




