सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा के सिलगेर गांव में पुलिस कैम्प पर सोमवार को नक्सलियों ने गोलीबारी की। गोलीबारी में तीन ग्रामीणों के मारे जाने की खबर है। सिलगेर के इस पुलिस कैम्प के विरोध में तीन दिन से पांच हजार ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। ये इलाका नक्सलियों का कोर इलाका है। अगर इस इलाके में पुलिस कैम्प खुला तो नक्सलियों को दंतेवाड़ा बीजापुर-सुकमा के जंगल मे आने जाने में काफी तकलीफ होगी। इसके चलते नक्सली आदिवासियों से प्रदर्शन करवा रहे हैं। आईजी ने कहा कि नक्सलियों ने कैंप पर हमला किया। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की ओर से भी फायरिंग का जवाब दिया गया। सुकमा जिले सिलगेर इलाका नक्सल से बहुत ज्यादा प्रभावित है। यहां खुल रहे पुलिस कैम्प का विरोध करने के लिए नक्सलियों ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पांच हजार से ज्यादा आदिवासियों की भीड़ जमा की। ग्रामीण पर्चे पढ़कर पुलिस के खिलाफ नारे लगाते रहे। इसी बीच नक्सलियों ने अचानक पुलिस कैंप पर फायरिंग कर दी।
सुकमा में पुलिस कैंंप पर नक्सलियों ने की गोलीबारी, 3 ग्रामीणों की मौत
By
@dmin

नक्सलियों और कोबरा फोर्स के बीच मुठभेड़, आईईडी की चपेट में आकर एक कमांडो घायल हुआ
You Might Also Like
@dmin
Advertisement



