भिलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 12 हजार 239 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे ऐसे में यह आंकड़े राहत भरे हैं। खासबात यह है कि इस बीच प्रदेश में 11 हजार से अधिक मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। दुर्ग जिले में बीते 24 घंटे राहत वाले रहे इस दौरान यहां 518 नए केस दर्ज किए गए वहीं राजधानी रायपुर में 718 नए संक्रमितों की पहचान हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 11 हजार 641 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 223 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 10381 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 42 हजार 356 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख 1 हजार 116 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,30,859 हो गई है। जिले वार मिले मरीजों में रायगढ़ से 1086, जांजगीर से 1021, बलौदाबाजार से 728, कोरबा से 712, बिलासपुर से 605, सूरजपुर से 583, कोरिया से 577, मुंगेली से 572, जशपुर से 561, सरगुजा से 436, कवर्धा से 434, बालोद से 414, महासमुंद से 409, कांकेर से 395, राजनांदगांव से 393, बलरामपुर से 375, धमतरी से 352, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 345, बस्तर से 241, गरियाबंद से 188, बेमेतरा से 170, कोंडागांव से 166, दंतेवाड़ा से 97, बीजापुर से 63, सुकमा से 54 तथा नारायणपुर से 26 शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना: संक्रमितों का आंकड़ा घटा… पिछले 24 घंटों में सामने आए 12 हजार 239 नए मामले… 223 की मौत… 11 हजार से ज्यादा हुए स्वस्थ्य




