भिलाई। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार चला गया है। एक ओर जहां प्रदेश की राजधानी रायपुर व दुर्ग जिले में संक्रमण का दायरा घट रहा है वहीं बिलासपुर संभाग में नए संक्रमित तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में जो आंकड़े सामने आए उसके अनुसार बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले में सर्वाधिक नए मरीज मिले हैं। संभाग के चार प्रमुख जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार के ऊपर है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 15 हजार 157 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस बीच 9674 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बीते 24 घंटे में 253 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 9738 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख 2 हजार 643 हो गई है। अब तक 6 लाख 63 हजार 694 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 1,29,211 हो गई है।
दुर्ग व रायपुर में घटी संक्रमण की रफ्तार
दुर्ग व रायपुर जिले में संक्रमण की रफ्तार घटने का सिलसिला जारी है। दुर्ग जिले में बीते 24 घंटों में 604 नए मरीज मिले। एक माह में मिल रहे मरीजों की तूलना में यह संख्या काफी कम है। इस दौरान 4867 टेस्टिंग की गई। यानि संक्रमण की दर 13 फीसदी से भी नीचे चली गई है। एक समय दुर्ग जिले में संक्रमण की दर 57 फीसदी तक पहुंच गया था। वहीं राजधानी रायपुर में बीते 24 घंटों में 916 नए केस सामने आए जो कि एक माह के आंकड़ों में सबसे कम हैं।
कोरबा में सर्वाधिक 1279 नए मामले
प्रदेश में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक संक्रमित जिला कोरबा रहा। यहां 1279 नए केस सामने आए। इसके अलावा बिलासपुर से 1193, रायगढ़ से 1142, जांजगीर से 1006, सरगुजा से 720, सूरजपुर से 701, कोरिया से 683, बलौदाबाजार से 661, मुंगेली से 635, जशपुर से 605, कांकेर से 593, राजनांदगांव से 577, महासमुंद से 517, धमतरी से 471, बालोद से 409, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 386, बलरामपुर से 383, बेमेतरा से 338, कवर्धा से 327, गरियाबंद से 298, कोंडागांव से 262, बस्तर से 189, दंतेवाड़ा से 138, सुकमा से 43, नारायणपुर से 41 व बीजापुर से 36 नए केस सामने आए।
छत्तीसगढ़ में 8 लाख के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा…. पिछले 24 घंटों में सामने आए 15 हजार से अधिक नए मामले…. 253 मरीजों की इलाज के दौरान मौत… कोरबा में मिले सर्वाधिक मरीज




