भिलाई। कॉमर्स के क्षेत्र मे अपनी एक अलग पहचान रखनेे वाली संस्था डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट में 11वीं, 12वीं कॉमर्स की न्यू बैच प्रारंभ हो रही है। 11वीं कामर्स की कक्षाएं 26 अप्रेल से शुरू हो रही हैं। संस्था के संचालक डॉ. संतोष राय सर ने बताया कि 11वीं, 12वीं कॉमर्स का आधार होता है। लॉकडाउन एवं ऑनलाइन की वजह से छात्र-छात्राओं को पेरशानी अवश्य हो रही है परंतु शिक्षा भी आपके भविष्य की आवश्यक कड़ी है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट पूरे छग की एकमात्र एैसी संस्था है जहां 11वीं, 12वीं, सीए, सीएमए, सीएस, बीकॉम, परसनाल्टी डव्लपमेंट की कक्षाएं संचालित होती हैं। सीए, सीएमए, सीएस मे निरंतर शानदार परीक्षा परिणाम देने वाली संस्था विगत 25 वर्षो से कॉमर्स के क्षेत्र में न केवल छत्तीसगढ़ वरन मध्यप्रदेश, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश के कॉमर्स के छात्रों में एक लोकप्रिय नाम है। संस्था मे आज छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्र रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर चापा, बेल्हा, नैला, भाटापारा, राजनांदगांव, बस्तर, जगदलपुर, सुरजपुर, विश्रामपुर, कोरबा, अम्बीकापुर, कवर्धा के छात्र-छात्राए अध्ययनरत् है। 11वीं, 12वीं, सीएमए फाउन्डेशन में एकॉउन्टस की क्लास डॉ. संतोष राय स्वंय लेते है।
डॉ संतोष राय संस्था में साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट द्वारा छात्रों का मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन किया जाता हैं, ताकि छात्र-छात्राएं अपने कैरियर के प्रति सजग हो सके। यहां प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों को समय-समय पर विशय विशेषज्ञों के माध्यम से जीडीपीआई की तैयारी कराई जाती हैं। उन्होंने बताया कि 11वीं, 12वीं, सीएमए, सीए, सीएस की कक्षाएं संस्था मे प्रोफेशनल शिक्षक लेते है। जिनमे प्रमुख रूप से सीए प्रवीण बाफना, सीए केतन ठक्कर, सीए. दिव्या रत्नानी, पीयूश जोशी एवं साइकोलॉजिस्ट मि_ू मैडम प्रमुख है। डॉ. संतोश राय बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर सभी छात्र-छात्राओं को कैरियर मार्गदर्षन एवं सेमिनार के माध्यम से कैरियर के प्रति प्रेरित किया जाता है। कोर्स से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी मो नंबर 9993241009 पर कॉल कर प्राप्त की जा सकती है।
डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट में शुरू हो रही है 11वीं व 12वीं की नई बैच…. 26 अप्रेल से शुरू होंगी 11वीं कॉमर्स की कक्षाएं
