भिलाई। इन दिनों दुर्ग-भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ व देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसे फर्जी डॉक्टरों की भरमार हो गई हैजो रोज नए-नए इलाज के तरीके बताते हैं। इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए काढ़ा बनाने की विधि शेयर कर लोगों की जान बचाने का दावा करते हैं। इस बीच कॉमर्स गुरु डॉक्टर संतोष राय ने ऐसे फर्जी डॉक्टरों से सावधान रहने की अपील की है उन्होंने कहा है कि जिन्हें चलना नहीं आता वह भी करो ना की दवा बताते हैं बकायदा सर्च करके यह देखते हैं कि कौन सा आइटम छूट गया है फिर उसकी एक दवा या खाना बनाना की विधि बता कर लोगों को शेयर करने की बात कहते हैं।
डॉक्टर संतोष राय ने कहा कि काली मिर्च, तुलसी, अदरक, हल्दी, दालचीनी, लहसुन, प्याज, सरसों का तेल, कपूर, तेज पत्ता, नारियल का तेल, नींबू, संतरा, किसमिस, बादाम, बबूल, अंडा, गोबर, गोमूत्र, घी, दूध, दही आदि सामग्री कोरोना के इलाज के लिए बताते फिर रहे हैं। डॉक्टर संतोष राय ने कहा कि ऐसे मैसेज भेजने वाले लोगों से अपील करते हैं कि इस मैसेज को जल्दी से दूसरों को भेज कर लोगों की जान बचाए। डॉ संतोष राय ने कहा कि ऐसी भ्रांतियों पर ध्यान ना दें किसी भी तरह का लक्षण दिखे तो सीधे जांच कराएं और डॉक्टर से संपर्क कर अपना इलाज कराएं। ऐसे फर्जी मैसेज और फर्जी डॉक्टर के चक्कर में घर पर दो-तीन दिन बर्बाद ना करें। कोरोना से बचने के लिए 2 गज की दूरी, स्वच्छता और मास्क जरूरी है। डॉ संतोष राय ने अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए दिशा निर्देशों का सही तरीके से पालन करें और शासन प्रशासन का सहयोग करें।
सोशल मीडिया पर फर्जी डॉक्टरों की भरमार, डॉ. संतोष राय ने कहा- लक्षण दिखे तो तत्काल कराएं जांच ले डॉक्टर की सलाह




