बुलढाणा (एजेंसी)। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है। आज रात से 15 दिन का मिनी लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इस बीच प्रदेश के बुलढाणा जिले से लोगों की लापरवाही की डराने वाली खबर आई है। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक गांव में भोज के बाद से कोरोना विस्फोट हो गया है। जब कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है, ऐसे में एक भोज में शामिल हुए लोगों में से 93 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बुलढाणा जिले के पोटा गांव में अब तक 93 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। स्थानीय अधिकारियों ने 700 से अधिक लोगों की जनसंख्या वाले पोटा गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में एक जांच शिविर में 15 ग्रामीण संक्रमित पाए गए थे और इसके कुछ दिन बाद आयोजित दूसरे शिविर में 78 लोगों में संक्रमण पाया गया था। एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। अधिकारी ने उन खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी, जिनमें कहा गया कि संक्रमण का शिकार होने से पहले ज्यादातर लोग पोटा में एक भोज में शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में खामगांव में कोविड-19 के एक रोगी की मौत होने के बाद पोटा में तेरहवीं (मृत्यु भोज) के भोज का आयोजन किया गया था। एक ग्रामीण ने बताया कि मृत्यु भोज में बहुत से लोग शामिल हुए थे।इनमें से कई लोगों के अब कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है।
लापरवाही: महाराष्ट्र के एक गांव में कोरोना विस्फोट, तेरहवीं का भोज खाना पड़ा महंगा, 93 संक्रमित




