भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने कोरोना संक्रमएा को लेकर क्षेत्र की जनता से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि कोरोना संकट का ये कठिन समय है। छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित भिलाई शहर में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की दूसरी लहर का असर देखने को मिला है ऐसे समय में कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई कमजोर ना हो इस बात ध्यान रखने की जरूरत है। तुलसी साहू ने कहा है कि कोरोना गाइड का पालन करें और सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क के ना निकले हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हर संभव मदद का प्रयास कर रही है। हम सब की भी जिम्मेदारी है कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर कोरोना सुरक्षा कवच का पालन करें। आप सभी से अपील है कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे (45 वर्ष से ऊपर के हर व्यक्ति को) कोरोना वैकेसिनेशन कार्यक्रम को सफल बनायें। तय सीमा में आने पर स्वयं अधिक से अधिक टीका लगाए और अन्य को भी लगवाने हेतु प्रेरित करे।



