भिलाई। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर दंतेवाड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भोगमा स्थित सीएएफ केम्प में जवानों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने जवानों की तारीफ की और उनके सराहनीय कार्य के लिए उन्हें बधाई दी। मंत्री ताम्रध्वज साहू का सरकार बनने के बाद पहला दंतेवाड़ा का दौरा है। उनके साथ विधायक देवती कर्मा, एसडीजी नक्सल ऑपरेशन, एसटीएफ व एसआईबी अशोक जुनेजा भी मौजूद रहे।
जवानों से मुलाकात के दौरान मंत्री ताम्रध्वज साहू कि लक्ष्य लेकर जीना सबके बस की बात नहीं होती। जवानों के कारण ही आज देश प्रदेश सुरक्षित है। गृहमंत्री साहू ने जवानों की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी अपनी जान की परवाह न करते हुए हमारे राष्ट्र की रक्षा कर रहे हैं। दिन हो या रात हर समय मुस्तैद रहते हैं। आप यहां हैं इसलिए छत्तीसगढ़ के लोग चैन से सो रहे हैं। ताम्रध्वज साहू ने जवानों को उनके कार्य के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
नक्सली क्षेत्रों में घर वापसी अभियान का आ रहा सार्थक परिणाम
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सली क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे घर वापसी अभियान का सार्थक परिणाम आ रहा है। अभियान से प्रेरित होकर अधिकांश नक्सली मूल धारा में लौट रहे हैं। मंत्री श्री साहू आज दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान सीआरपीएफ केम्प में जवानों से चर्चा की और उनकी समस्याओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जवानों ने बताया कि केम्प में सभी सुविधाएं व्यवस्थित रूप से मिल रही है। यहां मनोरंजन आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध है। मंत्री श्री साहू ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा कर निर्माणाधीन सड़कों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यो में गति लाते हुए समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित जिला और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे दंतेवाड़ा… सीएएफ कैंप में जवानों से की मुलाकात, कहा आपका कार्य सराहनीय




