भिलाई। इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब रीजन 6 द्वारा रीजन कॉन्फ्रेंस का आयोजन होटल अमित पार्क भिलाई में किया गया। रीजन चेयरमैन एमजेएफ लाइन अनिल अग्रवाल द्वारा सभा की शुरुआत की घोषणा के बाद सर मेलिवन जोन्स के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन अतिथियों द्वारा किया गया। एमजीएस लायन अनिल अग्रवाल रीजन चेयरपर्सन द्वारा स्वागत भाषण व रीजन सार प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान लाइन रीजन 6 क्लब द्वारा बैनर प्रस्तुतीकरण किया गया। अवार्ड वितरण के बाद सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी दिया गया। आभार प्रदर्शन एमजीएस लायन चंद्रेश शर्मा द्वारा किया गया।
रीजन कॉन्फ्रेंस में दुर्ग-भिलाई सहित धमतरी के क्लब शामिल हुए। इनमें प्रमुख रूप से लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड, लायंस क्लब दुर्ग आस्था, लायंस क्लब दुर्ग मिडटाउन, लायंस क्लब दूर्ग प्लेटिनम, लायंस क्लब दुर्ग दिव्यशक्ति, लायंस क्लब दुर्ग मिरर, लायंस क्लब भिलाई विद्या, लायंस क्लब भिलाई शाइन, लायंस क्लब भिलाई ग्रेट, लायंस क्लब भिलाई गोल्ड, लायंस क्लब भिलाई सिटी, लायंस क्लब भिलाई पिनाकल, लायंस क्लब भिलाई रॉयल आदि शामिल हुए।
इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब रीजन 6 के कॉन्फ्रेंस …. अतिथियों का हुआ सम्मान




