रायपुर। राजधानी के शहीर वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को रोड सेफ्टी वल्र्ड क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। पहली बार रायपुर के स्टेडियम में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर सहित अपने समय के दिग्गज क्रिकेट खेलेंगे। आज शाम 7 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। रोड सेफ्टी वल्र्ड क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच होगा।
बता दें कि पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की कंपनी प्रोफेशनल मैनेजमेंट गु्रप द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से यहां रोड सेफ्टी वल्र्ड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करा रही है। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का पहला मैच भारत व बांग्लादेश लीजेंड के बीच आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। रायपुर के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 के मैच खेले जा चुके हैं। यह आईपीएल टीम दिल्ली का होम ग्राउंड रह चुका है। विशेषज्ञों का कहना है कि रायपुर की विकेट धीमी रहेगी। इस मैदान में टीमों का स्कोर औसतन 170 रनों का है।
यह वस्तुएं रहेंगी बैन
रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान शराब, बीड़ी सिगरेट, गुटका,तंबाकू, माचिस, लाइटर्स एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ, पानी की बोतल, टिफिन, वाद्ययंत्र कुर्सी स्टूल, बोर्ड, हॉकी स्टिक, झंडा अग्नियास्त्र, पटाखा, चाकू ,कटार तलवार, कैची, काटने वाले तेज धारदार हथियार, खाद्य पदार्थ, कांच का कंटेनर, हैंड बैग, सूटकेस, लेडीस बैग, कागज का पैकेट, लैपटॉप, हैंडीकैम कैमरा, लेजर लाइट, लाइट पेन, रॉड, रेडियो, जानवर, प्रचार उत्पादन सामग्री आदि ले जाना मना है।
इस प्रकार है मैचों का पूरा शेड्यूल
- 5 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 6 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 7 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 8 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 9 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 10 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 11 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 12 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 13 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 14 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 15 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 16 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
- 17 मार्च पहला सेमीफाइनल- शाम 7 बजे से
- 19 मार्च दूसरा सेमीफाइनल – शाम 7 बजे से
- 21 मार्च फाइनल- शाम 7 बजे से




