कोलकाता(एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में तृनमूल कांग्रेस व भाजपा के बीच चुनाव के पहले तनातनी बढ़ गई है। देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों का हर कोई विरोध कर रहा है। इस बीच बंगाल की सीएम ममता बेनर्जी ने अनोखे तरीके से पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को बढ़ती महंगाई के विरोध में गले में महंगाई का पोस्टर लगाकरई-स्कूटी से राज्य सचिवालय तक पहुंचीं। उन्होंने पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतें बढऩे के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। ममता के इस ई-बाइक रैली में बड़ी संख्या में सचिवालय के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, पेट्रोल-डीजल और कोयले की बढ़ती कीमतों के कारण देश बैकफुट पर जा रहा है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जिम्मेदार हैं। वे नेताजी, सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर बने स्टेडियम का नाम बदल रहे हैं, बहुत खेद है, वे किसी दिन देश का नाम भी बदल सकते हैं। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी सरकार हर दिन रसोई गैस और डीजल की कीमतें बढ़ा रही है, यह चिंता का विषय है। केंद्र सरकार केवल कुछ दिनों के लिए कीमतों को कम करेगी, जब चुनाव होने वाले होंगे।
बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है। आज कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 84.19 रुपये लीटर है। पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमत से हर तरफ से इस पर लगने में शुल्क में कटौती करने की मांग उठ रही है।
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर बंगाल की सीएम ममता बेनर्जी का अनोखा विरोध….. गले में महंगाई का पोस्टर लगाकर ई-स्कूटी से पहुंची सचिवालय




