बिजनेस डेस्क (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 320 रुपये की गिरावट के साथ 45,867 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, इससे पहले बुधवार को सोना 46,187 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की बात करें, तो यह 28 रुपये की मामूली तेजी के साथ 68,283 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, इसका पिछला बंद भाव 68,255 रुपये प्रति किलो था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,780 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 27.16 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
कीमत में उतार-चढ़ाव के प्रमुख कारण
अमेरिकी डॉलर में उतार-चढ़ाव, बढ़ते कोरोना वायरस के मामले और इससे संबंधित प्रतिबंध, प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से मिश्रित आर्थिक डाटा और अतिरिक्त प्रोत्साहन उपायों से सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव आता है। विश्लेषकों का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में सोने की कीमत पर सबसे बड़ा कारक वैक्सीन के मोर्चे पर प्रगति है।
2020 में 47 फीसदी घटा शुद्ध आयात
डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में देश का सोने का शुद्ध आयात 47 फीसदी घटकर 344.2 टन रह गया, जो 2019 में 646.8 टन रहा था। डब्ल्यूजीसी के प्रबंध निदेशक, भारत सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि लॉकडाउन में ढील और चरणबद्ध तरीके से स्थिति को सामान्य करने के प्रयासों से बीते साल की चौथी तिमाही में सोने का आयात सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़ा है। यह दबी मांग के सकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चौथी तिमाही में उपभोक्ता धारणा में सुधार हुआ और सोने की मांग में गिरावट कम होकर सिर्फ चार फीसदी रह गई। चौथी तिमाही में सोने की मांग 186.2 टन रही, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 194.3 टन थी। सोमसुंदरम ने कहा, ‘2020 की चौथी तिमाही में त्योहारों और शादी-ब्याज के सीजन की वजह से आभूषणों की मांग 137.3 टन रही। यह पूरे साल की सबसे मजबूत तिमाही रही। निवेश की मांग में अच्छा सुधार रहा और यह आठ फीसदी बढ़कर 48.9 टन रही।





