स्पोट्र्स डेस्क (एजेंसी)। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें संस्करण की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस हफ्ते मिनी ऑक्शन यानी खिलाडिय़ों की छोटी नीलामी होनी है। कम से कम पांच से छह घंटे तक चलने वाली पूरी प्रक्रिया एक ही दिन में खत्म होनी है। बीसीसीआई की ओर से अभी तक टूर्नामेंट के शुरू होने की कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन संभावना अप्रैल के दूसरे हफ्ते से पहले की भी नहीं है क्योंकि 28 मार्च तक को इंग्लैंड का भारत दौरा ही चलेगा। लगभग दो माह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए खिलाडिय़ों को भरपूर आराम दिया जाना भी जरूरी है।
कब-कहां और कितने बजे से शुरू होगी नीलामी?
18 फरवरी यानी गुरुवार को चेन्नई में खिलाडिय़ों की मंडी सजने वाली है, जो भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू हो जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल मालिकों का कोरोना टेस्ट भी होगा, सभी को दो आरटी-पीसीआर निगेटिव टेस्ट जमा करने होंगे।

ऐसे देखें नीलामी का लाइव प्रसारण
स्टार स्पोट्र्स के विभिन्न चैनल में पूरी नीलामी का सीधा प्रसारण किया जाएगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर भी आप खिलाडिय़ों को बिकते देख सकते हैं।

किसके जेब में कितने पैसे?
61 खाली जगहों के लिए 292 खिलाड़ी नीलामी में भाग लेंगे। हालांकि रजिस्ट्रेशन 1114 क्रिकेटर्स ने करवाया था। हरभजन सिंह और केदार जाधव जैसे दो भारतीय क्रिकेटर्स ने ही अपना बेस प्राइज सर्वाधिक 2 करोड़ रुपये रखा है।
- चेन्नई सुपरकिंग्स 19.9 करोड़
- मुंबई इंडियंस 15.35 करोड़
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 35.4 करोड़
- सनराइजर्स हैदराबाद 10.75 करोड़
- दिल्ली कैपिटल्स 13.4 करोड़
- किंग्स इलेवन पंजाब 53.2 करोड़
- राजस्थन रॉयल्स 37.85 करोड़
- कोलकाता नाइटराइडर्स 10.75 करोड़