भिलाई। एस आर हॉस्पिटल एण्ड् रिसर्च सेंटर चिखली (धमधा रोड) दुर्ग में मंगलवार 16 फरवरी से पत्रकारों के लिए एक सप्ताह का विशेष शिविर लगाया जा रहा है। 16 फरवरी से 23 फरवरी तक इस शिविर में विशेष रूप से पत्रकारों व उनके परिवार के सदस्यों का आयुष्मान भारत (PMJAY) व डॉक्टर खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का कार्ड नि: शुल्क बनाया जायगा। शिविर में कार्ड बनाने का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक है। कार्ड बनवाने के लिए एपीएल या बीपीएल राशन कार्ड व आधार कार्ड होना आवश्यक है। अस्पताल प्रबंधन ने सभी पत्रकार बंधुओं से निवेदन करते हुए कहा है कि आयुष्मान भारत कार्ड (PMJAY) व डॉक्टर खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का कार्ड अवश्य बनवाएं।



