नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बुधवार की तुलना में गुरुवार को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 15,223 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस खतरनाक वायरस के आगे इलाज करा रहे 151 मरीजों ने अपना दम तोड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,10,883 हो गई है। वहीं एक दिन 151 मरीजों ने इस वायरस से जान गई है और कुल मरने वाले मरीजों की संख्या 1,52,869 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमित मरीजों से अस्पताल से ठीक हुए मरीजों की संख्या ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में 19,965 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं और अपने घर गए हैं। वहीं वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,02,65,706 हो गई है। देश में लगातार संक्रमित मरीजों से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा ज्यादा है, जिस वजह से कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है। देश में अब सक्रिय मामले दो लाख से भी कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना वायरस से सक्रिय मरीजों की संख्या 1,92,308 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में सामने आए 15,223 नए मामले….. सक्रिय मामले अब भी 2 लाख से कम




