भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के तत्वधान में जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग भिलाई शहर के सभी ब्लाक अध्यक्षों का बैठक जिलाध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के सेक्टर -2 स्थित निवास में आयोजित किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी की मजबूती व विस्तार संबंधित चर्चा हुई। सभी ब्लाक अध्यक्षों को ब्लाक कमेटी एवं बूथ कमेटी का विस्तार करने दिशा निर्देश दिया गया।
आगामी निगम चुनाव के मद्देनजर सभी पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कांग्रेसीयों के सहयोग लेकर तैयारी करने चर्चा किया गया। इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई शहर अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, प्रदेश महामंत्री अरूण सिंह सिसोदिया, पूर्व प्रदेश सचिव मो इरफान, पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेश सागरवंशी, पिछड़ा वर्ग जिलाउध्यक्ष मोतीलाल पटेल, जिला महामंत्री कृष्णकुमार वर्मा, राजेन्द्र रजक, सतीश यादव, नंदकुमार यादव, इन्द्रजीत यादव, ब्लाक अध्यक्ष क्रमांक 1 दिनेश जंघेल, ब्लाक अध्यक्ष क्रमांक 2 रोमन सेन, ब्लाक अध्यक्ष क्रमांक 5 रेखा साहू, ब्लाक अध्यक्ष क्रमांक 6 लाकेश यादव, ब्लाक अध्यक्ष कोसानाला सुपेला दीपक साहू, प्रेम प्रकाश देवांगन आदि पदाधिकारी उपस्थित हुए।
जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग व सभी ब्लाक अध्यक्षों की बैठक… पार्टी की मजबूती व संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा




