शिव सेना के प्रदेश प्रवक्ता ने दी पार्टी के भावी योजनाओं की जानकारी
भिलाई। छत्तीसगढ़ शिवसेना का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त होने के बाद के विक्की शर्मा ने श्रीकंचनपथ से विशेष चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने छत्तीसगढ़ में पार्टी की भावी योजनाओं पर खुलकर अपनी बात रखी। विशेष रूप से आने वाले निकाय चुनाव में शिवसेना की भूमिका के बारे में बताया। शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता विक्की शर्मा ने बताया कि इस बार होने वाले निकाय चुनाव में शिवसेना अपने प्रत्याशी सभी सीटों पर उतारेगी। इसके लिए विशेष रणनीति बनाईजा रही है।
शिवसेना में घर वापसी करने के बाद आने वाले समय में पार्टी की कार्यशैली के सवाल पर विक्की शर्मा ने बताया कि उन्हें शिवसेना से बड़ी जिम्मेदारी मिली है। सबसे पहले प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। शिवसेना की पहचान हिंदुत्व विचारधारा की है और इसी विचारधारा के साथ पार्टी के तमाम कार्यकर्ता कार्यकरेंगे। पार्टी को मजबूत बनाने के साथ की प्रदेश स्तर पर जनहित के मुद्दों को उठाया जाएगा। सबसे पहले नगर नार प्लांट के निजीरकरण के मुद्दे पर शिवसेना बस्तर में पैदल मार्च करेगी और केन्द्र सरकार के निर्णय का विरोध करेगी। इसके बाद गरीबों के हितों के लिए जमीनी स्तर पर लड़ाई जाएगी।
व्यवस्थाओं को लेकर असंतुष्ठ था इसलिए छोड़ी थी शिवसेना
शिवसेना से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने के बाद अब दोबारा शिवसेना में प्रवेश पर विक्की शर्मा ने कहा कि वे पार्टी की व्यवस्थाओं को लेकर असंतुष्ठ थे। कांग्रेस प्रवेश को लेकर उन्होंने बताया कि वे कभी भी कांग्रेस में प्रवेश के पक्ष में नहीं थे। शुरुआत में वे भाजपा में जाना चाहते थे। ताराचंद साहू जी तब सांसद हुआ करते थे उस दौरान उनका मन भी बना लेकिन कुछ कारणों से वे भाजपा प्रवेश नहीं कर पाए। इसके बाद कांग्रेस में प्रवेश को लेकर लॉबिंग हुई। धान घोटाले के आंदोलन के समय दुर्ग धरने के दौरान कांग्रेस प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तात्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मेरा स्वागत किया था। इसके बाद किसानों के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन किए। विक्की शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के लिए कई प्रदर्शनों का हिस्सा रहने के बाद भी वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे। इसलिए कांग्रेस भी छोड़ दिया।

सांसद विजय बघेल के प्रति सम्मान, विचारधारा से प्रभावित
विक्की शर्मा ने चर्चा के दौरान बताया कि वे भाजपा में सांसद विजय बघेल से अत्याधिक प्रभावित हैं। विजय बघेल के हर कार्यक्रम में शामिल हुए लेकिन भाजपा प्रवेश नही किया। विक्की शर्मा ने बताया कि एनआरसी व धारा 370 को लेकर वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में थे। यही नहीं पत्रकार अर्नब गोस्वामी को लेकर प्रदेश कांग्रेस द्वारा जगह जगह किए जा रहे एफआईआर का भी उन्होंने विरोध किया। इसे लेकर कांग्रेस द्वारा अनुशासनहीनता की बात कहकर पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। विक्की शर्मा का कहना है कि पार्टी कोई भी हो मेरा काम केवल जनहित के मुद्दों पर टिके रहना है और जहां भी पार्टी इस लाइन से भटकेगी वहां मेरा विरोध शुरू हो जाएगा।




