भिलाई। मरवाही विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के कार्य में लगे प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू ने मरवाही कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम चंद जायसी, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष केके यादव, सनीर साहू, मोन्टू तिवारी, मरवाही ब्लाक सचिव राजेंद्र ताम्रकार आदि उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जितेन्द्र साहू ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी शक्ति और स्वाभिमान की प्रतीक रही हैं। सामथ्र्य और साहस का प्रतिनिधित्व करने वाली देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन है।




