स्पोट्र्स डेस्क (एजेंसी)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल के बाद भारत के खिलाफ होने वाले दौरे के लिए फुल शेड्यूल की घोषणा कर दी है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इस दौरे की शुरुआत सिडनी में होगी जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा वनडे भी सिडनी जबकि तीसरा मुकाबला कैनबरा में खेला जाएगा। इस दौरे पर दोनों देशों के बीच पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच भी खेला जाएगा जो कि एडिलेड मैदान पर आयोजित होगा।
बॉक्सिंग डे टेस्ट पर जारी संस्पेस भी खत्म हो गया है और यह मेलबर्न में खेला जाएगा। इसके अलावा सिडनी और ब्रिस्बेन में अगले दो टेस्ट खेले जाएंगे। दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज का आयोजन वनडे सीरीज के बाद और टेस्ट सीरीज से पहले होगा। इस सीरीज के मुकाबले कैनबरा और सिडनी मैदान पर खेले जाएंगे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल

वनडे सीरीज
पहला वनडे, 27 नवंबर- सिडनी
दूसरा वनडे, 29 नवंबर- सिडनी
तीसरा वनडे: 2 दिसंबर- कैनबरा
टी-20 सीरीज
पहला टी 20: 4 दिसंबर- कैनबरा
दूसरा टी 20: 6 दिसंबर- सिडनी
तीसरा टी 20: 8 दिसंबर-सिडनी
टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर- एडिलेड (डे-नाइट)
दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर- मेलबर्न
तीसरा टेस्ट: 7-11 जनवरी – सिडनी
चौथा टेस्ट: 15-19 जनवरी – ब्रिस्बेन