घबराहट एक ऐसी मनोदशा है,जिसे मन से निकाल फेंकना बहुत मुश्किल होता है। बेचैनी की इस समस्या से जूझते इंसान की सेहत पर उसके घर की साज-सज्जा का निस्संदेह असर पड़ता है। बदलती हुई जीवनशैली के साथ नयी पीढ़ी के लोगो में भी घबराहट की समस्या देखि जा रही है। घबराहट के मुख्य लक्षण जैसे अचानक से किसी भी बात पर दिल घबराना और दिल की धड़कने तेज होना आदि। साथ ही ब्लड प्रेशर एक दम कम हो जाता है।
इस महामारी के दौरान, चिंता हमारे लिए जीवन का एक हिस्सा बन गई है। चाहे वह हमारे स्वास्थ्य की वजह से हो, या रिश्तों के भविष्य के लिए, सब कुछ हमारे दिमाग में तनाव पैदा करता है। हालांकि हमारी एंग्जायटी थोड़े समय के लिए ही रहती है, लेकिन यह आपको बहुत असहज महसूस करा सकती है। चूंकि लैवेंडर का तेल नसों को शांत करता है, यह आपकी मनोदशा को सुधारने और चिंता को दूर करने में मदद कर सकता है।
लैवेंडर के तेल को सूंघने से घबराहट की बीमारी में आपको बहुत अधिक राहत मिल सकती है। लैवेंडर तेल उच्च रक्त चाप और निम्न रक्तचाप को सामान्य बनाता है। लैवेंडर से बनी गोली का सेवन करने से कुछ ही समय में घबराहट और चिंता की समस्या ठीक हो जाती है।ठ्ठमानसिक रोग को ठीक करने के लिए आप साबुत अनाज से बनी किसी भी चीज का सेवन कर सकते हैं। इससे आपको घबराहट व चिंता की समस्या से निजात मिलेगा
कैमोमाइल की चाय दिमाग की नसों को शांत रखती हैं। इस चाय में एंटी इंफलेमेंटरी गुण होते हैं जो बेचैनी व घबराहट को दूर करते हैं।
ये तो आप सब जानते ही है कि अगर हम अच्छी नींद से वंचित रह जाते हैं, तो हम कैसे चिड़चिड़े हो जाते हैं। यदि आप रात को अच्छी नींद पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो यह लैवेंडर का फायदा लेने का समय है।





