जम्मू (एजेंसी)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। एक अधिकारी ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है। हालांकि दोनों की पहचान नहीं हो पाई है।
उन्होंने बताया कि आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना की 50 आरआर, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने हकरीपोरा इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
सुरक्षाबलों ने जैसे ही संदिग्ध मकान को घेरा तो आतंकियों ने उनपर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में उनपर फायरिंग की, जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए।
पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर




