भिलाई। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व भिलाई के युवा नेता मोहम्मद शाहिद को हाल ही में बिहार चुनाव में औरंगाबाद सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। औरंगाबाद सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह चुनावी मैदान में हैं। 28 अक्टूबर को यहां मतदान होने हैं और इससे पहले इस सीट पर मो शाहिद ने प्रचार की कमान संभाली है। औरंगाबाद सीट जिताने के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो शाहिद ने पूरी ताकत झोंक दी है।
चुनाव प्रचार को लेकर मो शाहिद ने बताया कि औरंगाबाद सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय है। कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह के कार्यों से यहां की जनता संतुष्ठ है और एक बार फिर से आनंद शंकर सिंह को ही विधायक के रूप में देखना चाहती है। मो शाहिद ने बताया कि इस सीट को जीतने के लिए सारी रणनीति तैयार कर ली गई है और उसके तहत हर गांव, वार्ड, पंचायत स्तर पर प्रभारी नियुक्त कर बैठकों का दौर शुरू कर दिया गया है। यही नहीं स्टार प्रचारकों को बुलाने के लिए कुछ नाम लिख कर दिल्ली भेजे गए हैं। जल्द ही जनता के बीच स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम होंगे।