दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग के वार्ड क्रमांक 31 का नाम आपापुरा वार्ड के स्थान पर अब लंगूरवीर मंदिर वार्ड कर दिया गया है। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा राजपत्र असाधारण पत्र में अधिसूचना प्रकाशित हुई है। नगर पालिक निगम दुर्ग जनगणना शाखा द्वारा उपसचिव छग शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सहित समस्त शासकीय अभिलेख में नाम परिर्वतन करने मतदाता सूची संबंधित आधार कार्ड, परिचय पत्र, राशनकार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल, ड्रायव्हिंग लायसेंस, एवं अन्य दस्तावेजों में उक्त वार्ड का नाम परिर्वतन करने सूचना संप्रेषित किया गया है। इसके साथ ही सांसद दुर्ग, विधायक दुर्ग, संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, निज सहायक मंत्री, सभापति नगर निगम दुर्ग, नेताप्रतिपक्ष नगर निगम दुर्ग, जिलाधीश, तहसीलदार, उप जिला पंजीयन कार्यालय, खाद्य विभाग, मुख्य जिला चिकित्सालय दुर्ग, महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग, समस्त वार्ड पार्षदों, एल्डरमेन एवं नगर निगम के समस्त विभागों में उक्ताशय की जानकारी पत्र सूचनार्थ भेजी गई है। अत: प्रकाशित दिनांक से वार्ड क्रमांक 31 को लंगूरवीर मंदिर वार्ड के नाम से जाना जाए।
दुर्ग निगम के इस वार्ड का नाम बदला…. अब जाना जाएगा श्री लंगूरवीर मंदिर वार्ड के नाम से
By
@dmin

The name of this ward of Durg Corporation was changed
You Might Also Like
@dmin
Advertisement



