रायपुर। राजधानी में पुलिस ने बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ड्रग्स की सप्लाई रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग के क्लबों व पार्टियों में करते थे। पकड़े गए आरोपियों से 15 लाख रुपए की कोकीन बरामद हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी रायपुर, बिलासपुर और प्रयागराज से की गई है। यह लोग विशेष नामों ड्रग्स का कारोबार करते थे। इसके लिए तिफरा (बिलासपुर) निवासी अभिषेक शुक्ला को डेविड और राज किशोर नगर (बिलासपुर) निवासी मोहम्मद मिन्हाज ने हनी नाम अपना रखा था। मिन्हाज ने ही ड्रग्स का कारोबार शुरू किया और फिर इसमें अभिषेक को भी शामिल किया।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी अजय यादव ने बताया कि मुंबई की तर्ज पर रायपुर में भी ड्रग्स माफिया सक्रिय हैं। यह सब डेढ़ साल से ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे। होटल, क्लब और प्राइवेट पार्टी में बड़े पैमाने पर सप्लाई किया जाता था। उन्होंने बताया कि फ्लाइट से पैडलर आते-जाते थे। जबकि, सड़क मार्ग से ड्रग्स की तस्करी होती थी। इनके पास से मोबाइल और कार भी बरामद की गई है। एसपी अजय यादव ने बताया कि पुलिस ने 30 सितंबर को पंचशील नगर निवासी श्रेयांस झाबक और कोटा निवासी विकास बंछोर को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 1.7 लाख रुपए कीमत की 17 ग्राम कोकीन बरामद हुई। दोनों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने 10 दिन में कडिय़ां जोड़ी और सभी आरोपियों को धर दबोचा। एसपी ने बताया कि अभिषेक अपने पैडलर जबड़ापारा निवासी रोहित आहूजा व सरकंडा निवासी राकेश अरोरा उर्फ सोनू के साथ गोवा से ड्रग्स लाकर बेचते थे। इस दौरान बिलासपुर जीआरपी का सिपाही सिरगिट्टी निवासी लक्ष्मण गाईन ने तस्करी के लिए पैसे फाइनेंस करना शुरू कर दिया था। मामले में जीआरपी के सिपाही को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि लक्ष्मण और अभिषेक 27 सितंबर को भी रायपुर में ड्रग्स की डिलीवरी करने आए थे, लेकिन भनक लगने पर भाग गए। साइबर सेल की मदद से दोनों को पकड़ा गया। निशानदेही पर पुलिस ने पुराना बस स्टैंड बिलासपुर निवासी अब्दुल अजीम को भी पकड़ा गया है।




