भिलाई। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रभारी छत्तीसगढ़ व भिलाई केन डू पर्वत फाउंडेशन चेयरमेन अतुल पर्वत फिर एक बार मानवता का परिचय दिया है। इस बार उन्होंने सराहनीय पहल करते हुए रामनगर मुक्तिधाम के लिए एक अलमारी भेंट की। यह अलमारी उन्होंने अस्थिकलश रखने के लिए मुक्तिधाम प्रबंधन को सौंपा।
इस संबंध में अतुल पर्वन ने बताया कि कुछ दिनों से उन्हें लगातार इसकी जानकारी मिल रही थी कि मुक्तिधाम में अस्थिकलश रखने के लिए साधन नहीं है। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में मुक्तिधाम के व्यवस्थापक देशमुख से चर्चा की तो उन्होंने पूरी बात बताई। आम लोगों की तकलीफों को देखते हुए अतुल पर्वत ने तत्काल एक अलमारी मुक्तिधाम प्रबंधन को भेंट की। साथ ही अतुल पर्वत ने यह भी कहा कि भविष्य में भी किसी भी प्रकार की हो रही अव्यवस्था व समस्याओं के निदान किया जाएगा।