भिलाई। पार्षद सूर्यकांत सिन्हां से कथित रूप से झूमाझटकी को लेकर सूर्यकांत सिन्हा ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक व आईजी को ज्ञापन सौंपकर विपक्ष के पार्षदों अन्य नेताओं द्वारा झुठे आरोप लगाने की शिकायत की गई। ज्ञापन में बताया गया कि बताया कि 29 सिंतबर को पार्षद सूर्यकान्त द्वारा अपने वार्ड में सफाई का कार्य कराया जा रहा था उस समय मनीष चौरसिया द्वारा जबरन पार्षद सूर्यकान्त से बहस कर झमाझटकी की गई। सूर्यकान्त द्वारा कई बार समझाइश दी गयी उसके बाद भी मनीष चौरसिया भाजपा नेताओ का हवाला देते हुए पार्षद सुर्यकांत से धक्कामुकि गाली गलौज के साथ हाथापाई की गई।
पार्षद सूर्यकांत सिन्हा ने अपने समर्थकों के साथ आईजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी प्रशांत ठाकुर को शिकायत करते हुए बताया कि सेक्टर 6 निवासी मनीष चौरासिया ने उसके साथ अभद्र गालीगलौच व झूमाझटकी कर सफाई कार्य में बाधा पहुंचाया है। जिसके जांच कर न्याय दिलाया जाए। पार्षद ने बताया कि इस मामले को लेकर सेक्टर 6 थाना भिलाई नगर में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया। पार्षदों एवं एल्डरमैन, क्षेत्रवासियो ने कहा कि पार्षद सूर्यकान्त द्वारा पूर्व मंत्री पर दिए गए बयान से बौखलाकर भाजपाई इस प्रकार की कृत्य कर रहे हैं। पार्षद सूर्यकान्त सिन्हा ने कहा पार्षद पद पर निर्वाचन के पश्चात विपक्षी दल एवं उनके नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार किसी न किसी बहाने से एवं षड्यंत्रपूर्वक मुझे झूठे-मिथ्या आरोप लगाकर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने का साजिश किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सूर्यकान्त सिन्हा, एमआईसी सदस्य साकेत चन्द्राकर, पार्षद मालती ठाकुर, एमआईसी सदस्य सतेंद्र बंजारे, एल्डरमैन सुनील गोयल, एल्डरमैन नरसिंह नाथ, एल्डरमैन राकेश राय, भिलाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष अफरोज खान, राकेश ठाकुर, राजीव यादव, वार्डवासी राहुल शर्मा, राजू रजक, नीतीश चौरसिया, महेश बिसाई, सेवन ठाकुर, शुभम नायक एवं हिमांशु सोनी उपस्थित थे।