रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। सभी जिलों से नए मरीजों की पुष्टि हो रही हैं। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2272 नए मामले सामने आए हैं और 960 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। यही नहीं प्रदेश के अलग अलग कोविड अस्पतालों से 19 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। नए मरीजों के साथ ही अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 104733 तक पहुंच गया है। इनमें से 72224 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 848 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 31661 मरीजों का उपचार जारी है।
नए मरीजों में रायपुर से 462, रायगढ़ से 227, दुर्ग से 187, बिलासपुर से 177, जांजगीर से 117, बलौदाबाजार से 112, कोरबा से 103, दंतेवाड़ा से 99, बस्तर से 84, राजनांदगांव से 80, बालोद से 68, धमतरी से 59, मुंगेली से 56, बीजापुर से 54, महामसुंद से 47, सरगुजा से 46, कांकेर से 42, बेमेतरा से 33, कोरिया से 28, सूरजपुर से 28, जशपुर से 26, बलरामपुर से 25, गरियाबंद से 21, नारायणपुर से 20, सुकमा से 5 और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4 मरीज शामिल हैं।




