नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस के मामले बढऩे का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को नए मामलों में मामूली गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 86,052 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,141 मरीजों की जान चली गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है।
मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 86,052 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,141 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही भारत में कुल मामलों की संख्या 58 लाख के पार पहुंच गई है। देश में कोविड के कुल मामले 58,18,571 हो गए हैं। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 9,70,116 है जबकि 47,56,165 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर देश छोड़कर चले गए हैं। वहीं अबतक 92,290 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है।