डेराबस्सी (एजेंसी)। पंजाब के डेराबस्सी कस्बे में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां वीरवार की सुबह निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिर गई। मलबे के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि बाकी लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं।
डेराबस्सी मेन बाजार के नजदीक निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत ढही। इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जब हादसा हुआ, तब मजदूर काम कर रहे थे। इन्हीं मजदूरों के मलबे के नीचे दबे होने की बात कही जा रही है।
पुलिस, फायर बिग्रेड की टीम, एंबुलेंस और नगर काउंसिल डेराबस्सी के अधिकारी और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई औरअब राहत कार्य चल रहा है। डेराबस्सी उपमंडलीय दंडाधिकारी कुलदीप बावा ने कहा कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बचाव अभियान जारी है।